मालिक के ट्रेलर वाहन से टायर चोरी करने वाला आरोपी ड्रायवर गिरफ्तार
January 24, 2023कोरबा ,24 जनवरी I प्रार्थी रामषरण राठौर पिता अर्जुन लाल राठौर निवासी ग्राम मुढ़ाली थाना हरदीबाजार जिला कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि एम.आर.बी.एल. कोयला ट्रांसपोर्ट कंपनी हरदीबाजार में कार्यरत ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 1447 का चालक विजेन्द्र जगत पिता स्व. नीर सिंह निवासी ग्राम मुरली सलिहापारा थाना हरदीबाजार द्वारा 20.01.2023 को ट्रेलर में कोयला लेकर गया था जो कोयला को खाड़ा कोल वासरी में खाली कर ट्रेलर को लाकर एम.आर.बी.एल कैम्प में रख दिया तथा ट्रेलर के ट्राला में लगा 04 नग टायर सहित डिस्क को बदलकर खराब टायर को लगाकर 04 नग टायर सहित डिस्क को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 28/2023 धारा 381 भादवि. कायम कर हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण के माल मशरूका को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाना हरदीबाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता तलाश में जुट गये। प्रकरण की विवेचना के दौरान 24 जनवरी को मुखबीर से पता चला कि आरोपी ग्राम मुरली सलिहापारा में लुक छिप रहा है सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना होकर घेराबंदी कर दबिष देकर आरोपी विरेन्द्र जगत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी गये मषरूका को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह,आरक्षक संजय चन्द्रा,आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त,आरक्षक गौकरण श्याम,आरक्षक गौतम पटेल,आरक्षक मुकेष यादव का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम पता आरोपी:-
विजेन्द्र जगत उर्फ विरेन्द्र पिता स्व. नीर सिंह जगत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मुरली सलिहापारा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा