अवैध मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
January 23, 2023बिलासपुर ,23 जनवरी I पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के द्वारा जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध गांजा परिवहन/ब्रिकी पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 22.01.2023 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी करने के लिये मैहर मध्यप्रदेश जाने के लिये न्यू बस स्टैण्ड तिफरा के पास रेल्वे स्टेशन उस्लापुर जाने आॅटो की तलाश कर रहे है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों का पालन करते हुये टीम गठित कर मय किट सामाग्री शासकीय पेट्रोलिंग वाहन से मुखबीर की सूचना पर तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु रवाना हुआ जो न्यू बस स्टैण्ड तिफरा के पास दो व्यक्ति अपने-अपने पास पीठ्ठू बैग रखा हुआ था जिसे पकडकर पूछताछ करने संदेही रामनरेश पिता देशराज उम्र 21 वर्ष निवासी बनसका थाना गिरवाॅ जिला बांदा एवं अपचारी बालक गोल-मोल जबाव दे रहा था। संदेही रामनरेश व अपचारी बालक के कब्जे में रखे पीठ्ठू के बैग की तलाशी लेने पर थैले के अंदर 11 कि.ग्रा. गांजा कीमती 2,20000 रूपये का पाया गया। आरोपी रामनरेश व अपचारी बालक का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी पौरूष पुर्रे,स.उ.नि.नवीन दुबे,सउनि जीवन जायसवाल, प्र.आर.765 संतोष सिंह आरक्षक विरेन्द्र साहू,विरेन्द्र राजपूत एवं बृजनंदन साहू की अहम भूमिका रही।