सक्ती 21 सितम्बर महिला एवं बाल विकास जांजगीर चांपा के एकीकृत बाल विकास परियोजना सक्ती के समस्त सेक्टर के 252 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार अंतर्गत गर्भवती माता, शिशुवती माता 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों के लिए टेक होम राशन अंतर्गत रेडी टू ईट फूड का वितरण किया गया है।
पूरक पोषण आहार एक महत्वपूर्ण सेवा है इसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों (0 से 06 वर्ष) को कुपोषण से मुक्ति दिलाना है। कुपोषण का मुख्य कारण गर्भवती, शिशुवती माताओं एवं बच्चों को जितना कैलोरी/प्रोटीन की आवश्यकता होती है और उनके द्वारा लिए जाने वाले भोज्य पदार्थ से जितना कैलोरी प्रोटीन प्राप्त होता है उनके बीच अंतर का होना है इस अंतर को पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती माता, शिशुवती माताओं एवं 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों को पूरक पोषण आहार प्रदान किया जाता है।
इसका वितरण प्रतिमाह प्रथम व तृतीय मंगलवार को किया जाता है इसी अंतर्गत एकृकीत बाल विकास परियोजना सक्ती के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 20 सितम्बर को टेक होम राशन का वितरण किया गया।