रायपुर में आज होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला! सीरीज पर कब्ज़ा करने मैदान में उतरेंगे टीम इंडिया के शेर! स्टेडियम में खचाखच भीड़….पढ़ें हर अपडेट्स
January 21, 2023रायपुर: छत्तीसगढ़वासियों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। वो इसलिए क्योंकि आज राजधानी रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होने वाला है। इसे लेकर क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वहीँ स्टेडियम में खचाखच भीड़ होने की सम्भावना जताई जा रही है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस मैच में जमकर पसीना बहाया। आज के मैच के पहले मीडिया से प्रेस कॉफ्रेंस भी हुई जिसमे भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे बोले – रायपुर में हमारा आवभगत काफी अच्छी तरह से हुआ। पहला मैच काफी रोमांचक रहा है और दूसरा मैच भी काफी रोमांचक रहेगा।
उन्होंने कहा कि पिच और ग्राउंड के हिसाब से सारी तैयारी कर ली गई है। रायपुर में पहली बार हम मैच खेल रहे हैं और यहां के लोगों में उत्साह काफी देखने को मिल रहा है। हम इस मैच को शानदार बनाने के लिए तैयार हैं।बता दें कि सूर्यकुमार ने रायपुर पहुँचते ही यहां के दो स्टेटस अपने सोशल मीडिया में शेयर किये। पहला स्टेटस युजवेंद्र चहल का था जिसे उन्होंने अपने स्टेटस में शेयर किया था जिसमे वे अपने फैंस का अभिवादन स्वीकारते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरा स्टेटस होटल के अंदर का था जिसमे वे टीवी में शोले फिल्म देख रहे थे।रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला मैच बेहद अहम होने वाला है। बता दें कि भारत ने इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में 12 रन से जीत लिया है। अगर भारत रायपुर में होने वाला मैच भी जीत जाता है तो इसी के साथ सीरीज पर टीम इंडिया का कब्ज़ा हो जाएगा।