समाधान शिविर से लोगों तक पहुंच रही है शासन की जनहितैषी योजनाएं- विधायक चक्रधर सिंह सिदार

समाधान शिविर से लोगों तक पहुंच रही है शासन की जनहितैषी योजनाएं- विधायक चक्रधर सिंह सिदार

January 21, 2023 Off By NN Express


तमनार के सराईडीपा (चितवाही) में लगा वृहत समाधान व चिकित्सा शिविर
10 हजार से अधिक आवेदनों का किया गया निराकरण
हितग्राहियों को बांटा गया 15 करोड़ से अधिक का मुआवजा
1 हजार 666 स्कूली बच्चों के बने जाति प्रमाण पत्र


रायगढ़, 21 जनवरी | प्रशासनिक सुविधाओं की आम जनों तक सुलभ पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर वृहत चिकित्सा और समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज तमनार विकासखंड के ग्राम सराईडीपा (चितवाही) में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।


श्री सिदार ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन लगातार जन हितैषी योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। जिससे सभी वर्गों को लाभ मिला है। शासन के किसानों, श्रमिकों और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में विशेष कदम उठाए हैं। समर्थन मूल्य में धान उपार्जन के साथ कृषि आदान सहायता से किसानों की स्थित पहले से मजबूत हुई है। श्रमिकों के लिए योजनाओं के साथ ही भूमिहीन श्रमिकों के लिए योजना तथा महिलाओं को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार से जोडऩे के लिए भी योजनाएं चल रही हैं। सुपोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वृहत समाधान और स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण किया जा रहा है। साथ ही लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उससे लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यहां पहुंचकर लोगों का इलाज भी किया जा रहा है,जो कि एक सराहनीय पहल है। सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने इस मौके पर शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर आयोजित यह जिला प्रशासन के सभी विभागों का एक सामूहिक शिविर है जिसमें पहले शिविर स्थल के पास के पंचायतों में विभागों द्वारा सर्वे किया जाता है। जिसके पश्चात लोगों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाता है। शिविर के दिन भी सारे विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहते हैं और वे  प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हैं। यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रहती है जो गंभीर बीमारियों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग करती है। जिससे स्थानीय स्तर पर ही लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले।वृहत समाधान शिविर में अध्यक्ष जनपद पंचायत तमनार श्रीमती सरिता कमल राठिया, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बूढ़ा गौंटिया, श्रीमती विद्यावती सिदार, बिहारी पटेल, एसडीएम घरघोड़ा रोहित सिंह, तहसीलदार अनुज पटेल, सीईओ जनपद एसके मरकाम सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


15 करोड़ का बांटा गया मुआवजा, 1 हजार 666 बच्चों के बनाए गए जाति प्रमाण पत्र
शिविर में भू अर्जन के विभिन्न प्रकरणों के 161 हितग्राहियों को 15 करोड़ 31 लाख रुपए का चेक विधायक लैलूंगा श्री चक्रधर सिंह सिदार ने सौंपे। इसके साथ ही विभिन्न योजना के अन्य हितग्राहियों को भी उन्होंने योजनांतर्गत प्रदान की जाने वाली सामग्री सौंपी। गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट दिए गए वहीं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उन्होंने प्रदान किया। इस मौके पर सर्वे से शिविर ग्राम के आस पास के 17 पंचायतों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर 1 हजार 666 स्कूली बच्चों के स्थायी जाति प्रमाण पत्र तैयार कर स्कूलों में छात्रों को वितरित करवाए गए।


10 हजार से अधिक आवेदनों का किया गया निराकरण
 जनपद पंचायत तमनार के ग्राम चितवाही में आयोजित वृहद समाधान शिविर में सर्वे तथा मौके पर प्राप्त कुल 10 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया। जिसमें राजस्व विभाग द्वारा 2592, जिला पंचायत द्वारा 1747, खाद्य विभाग 284, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 76, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 51, पशुधन विभाग द्वारा 837, श्रम विभाग द्वारा 46, उद्यान विभाग द्वारा 50, मछली पालन विभाग द्वारा 7, कृषि विभाग द्वारा 942, छ.ग.वि.वि.क.मर्या. द्वारा 24, शिक्षा विभाग द्वारा 1666, समाज कल्याण विभाग द्वारा 484, आदिवासी विभाग द्वारा 617, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा 32, वन  विभाग द्वारा 01, जल संसाधन द्वारा 02, परिवहन विभाग द्वारा 86, चिकित्सा विभाग (ओ.पी.डी.) द्वारा 1024 समस्या एवं आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। इस तरह 11157 सर्वेक्षित समस्याओं में कुल 10568 समस्याओं व आवेदनों का निराकरण किया गया।