हिंदू एक नहीं, इसलिए सनातन धर्म विरोधी ताकते बढ़ रही: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
January 19, 2023रायपुर। बागेश्वर धाम सरकार महाराज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने गुरूवार को रायपुर छत्तीसगढ़ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम हिंदू एक नहीं है इसलिए सनातन धर्म विरोधी ताकते बढ़ रही है लेकिन अब हिंदू जाग चुका है चाहे वह साधु संत हो, राजनेता हो या अन्य कोई भी हो अब उन्हें मुंह की खानी पड़ रही है।सनातन धर्म को मानने वाले मूलतः अहिंसावादी होते है लेकिन हर बार सनातनी हिन्दुओं के देवी-देवताओं को इसलिए टारगेट बनाया जाता है क्योंकि हमलोग संतनि धर्म को मानने वाले भोले-भाले लोग है और अगर फिल्म वालो में दम हो तो दूसरे धर्मो के भगवान के खिलाफ फिल्म बना दे तो भारत देश में रहना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने धर्मान्तरण रोकने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुआ कहा कि हम धर्मान्तरण रोकने के लिए जगह-जगह कथाएं कर रहे है केवल धर्मान्तरण रोकने के लिए ही और एक नयी विचारधारा हमने प्रारम्भ की है। उन्होंने ने आगे कहा कि बाघेश्वर धाम देश की पहली ऐसी व्यासपीठ है जो जहाँ हर एक-दो महीने के अंतराल में तीन दिन की कथा वैसे क्षेत्रों में जहाँ मिशनरी वाले लोग ऐसे वनवासियों को लालच देकर धर्मान्तरण करवा रहे है उनके बीच जा कर कथा करने का संकल्प लिया था जिसके परिणामस्वररूप धर्म परिवर्तन करने वाले ऐसे सैकड़ो परिवार हिन्दू धर्म में वापस आये है।