अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गया था जवान, तस्कर ने नदी में डुबाकर ले ली जान
January 18, 2023बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना और पिलाना दोनों अपराध है. सरकार शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इसके बाद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप बरामद की जा रही है. सरकार के दावों से उलट शराब तस्कर बैखोफ हैं. अब तो यह आलम है कि शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिस के जवान की हत्या कर दे रहे हैं. छापेमारी करने गए जवान को नदी में डुबोकर उसकी जान ले रहे हैं.बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब माफिया को पकड़ने गए एक जवान की संदेहास्पद मौत हो गई है. जवान का शव बूढ़ी गंडक नदी में मिला है. बताया जा रहा है उत्पाद विभाग की टीम के साथ गए एक जवान की शराब के धंधेबाजों ने हत्या कर दी. शराब बना रहे धंधेबाजों ने उन्हें नदी में डुबाकर मार दिया. घटना जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के सनहा बाजार स्थित बूढी गंडक नदी की है.
भागलपुर का रहने वाला था जवान
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में शराब छापेमारी करने पहुंचे उत्पाद विभाग की टीम के एक जवान की मौत हो गई. जवान का नाम दीपक कुमार है वह बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले थे. घटना के बारे में टीम में शामिल साथी जवानों ने बताया कि वे लोग रात करीब 9 से 10 के बीच खाना खाने के बाद सोने के लिए जा रहे थे.इसी बीच मैसेज मिला शराब छापेमारी में जाना है. इस पर अधिकारी ने कहा गया कि नौकरी करना है तो आइए नहीं तो सस्पेंड कर देंगे. इसके बाद सभी लोग 12 बजे रात में छापेमारी के लिए निकले और मुसहरी थाना क्षेत्र के सनहा बाजार के पास नदी के बीच में शराब बनाने की सूचना मिली थी
दो तस्करों को दीपक ने पकड़ा था
छापेमारी के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई. दीपक के साथ नाव पर दो और जवान था. इसके बाद नदी के बीच पहुंचे वहां कुछ शराब माफिया चुल्हाई शराब बना रहे थे.उन्हें छापेमारी की भनक लग गई जिसके बाद वे लोग भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान दो माफियाओं को दीपक ने पकड़ लिया. लेकिन माफिया भांगते-भागते पानी में चला गया और साथ में दीपक को भी लेता गया. वहां तीनों के बीच हाथापाई हुआ और दीपक की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद जवानों में आक्रोश है.