कलेक्टर ने जिले के मेधावी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए किया उनका उत्साहवर्धन
January 17, 2023बालोद। जिला प्रशासन बालोद की पहल पर शिक्षा विभाग की ओर से लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट में मेधावी विद्यार्थियों के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 दिवसीय आवासीय विशेष कोचिंग कक्षा प्रतिभा प्रवीण का संचालन 16 जनवरी से किया जा रहा है।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने विशेष कोचिंग स्थल में पहुॅचकर मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे आप अपने और परिवार के सपनों को पूरा कर सकते हैं। यही वो समय है, जब आपको अपना बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे परिणाम हासिल करना है। परीक्षा का समय नजदीक है, अब आपको समय प्रबंधन कर बेहतर तरीके से परीक्षा के दौरान पढऩा व लिखना है। किसी प्रकार का मानसिक दबाव नहीं लेना है, अपने आप पर विश्वास रखें और बेहतर तरीके से परीक्षा दिलाएं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर व शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद मुकुल के पी साव उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोचिंग के सुचारू संचालन के लिए लोचन देशमुख व्याख्याता को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पिछली कक्षा व त्रैमासिक, अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की प्रावीण्यता के आधार पर प्रत्येक विकासखण्ड से 10वीं के 06 व 12वीं के 06 विद्यार्थी इस प्रकार कोचिंग के लिए कक्षा 10वीं से कुल 30 तथा कक्षा 12वीं से 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कोचिंग के लिए कक्षा 10वीं में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा 12 वीं में अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, गणित, जीवविज्ञान, अर्थशास्त्र व लेखाशास्त्र विषय का चयन किया गया है।