यू-विन प्लेटफॉर्म : एक दिन के बच्चे का टीकाकरण कर पोर्टल में की एंट्री
January 17, 2023महासमुंद । यू-विन प्लेटफॉर्म के अंतर्गत यूआईपी (यूनिवर्सल इम्यूनिजेशन प्रोग्राम) के तहत मॉड्यूल पॉयलेट प्रोजेक्ट के लिए छत्तीसगढ़ में महासमुंद के साथ राजनांदगांव जिले का चयन किया गया है। यह पॉयलेट प्रोजेक्ट पूरे भारत में 65 जिलों में चलाया जा रहा है। विभिन्न पोर्टल में गर्भवती माता एवं बच्चों का ऑनलाइन पंजीयन एवं डाटा संधारण किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर बंजारे ने जिला अस्पताल में एक दिन के बच्चे को टीका लगाकर पोर्टल में दर्ज किया। बच्चे की माता हेमा और पिता रहमान कुमार ने खुशी जाहिर की कि उनके बच्चे का पोर्टल में पंजीयन के साथ शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर डॉ. बसंत महेश्वरी, सिविल सर्जन डॉ. अल्का परदल, टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता, डीपीएम रोहित वर्मा सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता ने समय-सीमा की बैठक में पोर्टल के बारे में बताया कि विगत 10 एवं 11 जनवरी को केन्द्र सरकार द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था। 14 जनवरी को यूएनडीपी (यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम) जिसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम कहा जाता है। उसके द्वारा प्रशिक्षण कार्य संपादित किया गया।यूपीआई के तहत उपलब्ध सभी टीकों के साथ आबादी के उन हिस्सों तक पहुंचना है, जहां टीके का वितरण का अभाव है और जिससे सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण किया जा सके। साथ ही टीकाकरण कव्हरेज कार्यक्रम में और गति लाया जा सके।