Rajasthan Teacher Recruitment 2023: राजस्थान में 9712 अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापकों की निकली बंपर भर्ती
January 17, 2023एजुकेशन ,17 जनवरी I राजस्थान शिक्षक भर्ती या राजस्थान सहायक अध्यापक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय बीकानेर द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सहायक अध्यापक लेवल – प्रथम और सहायक अध्यापक लेवल – द्वितीय (अंग्रेजी/गणित) के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। निदेशक कार्यालय द्वारा रविवार, 15 जनवरी 2023 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान के गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में सहायक अध्यापक लेवल 1 के 6670 पदों, सहायक अध्यापक लेवल – द्वितीय अंग्रेजी के 1219 पदों और सहायक अध्यापक लेवल – द्वितीय गणित के 1219 पदों समेत कुल 9108 पदों पर भर्ती की जानी हैं। इसी प्रकार, राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में सहायक अध्यापक लेवल 1 के 470 पदों, सहायक अध्यापक लेवल – द्वितीय अंग्रेजी के 67 पदों और सहायक अध्यापक लेवल – द्वितीय गणित के 67 पदों समेत कुल 604 पदों पर भर्ती की जानी हैं।
अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम के सहायक अध्यापकों की यह भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राज्य सरकार के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitment.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2023 से शुरू होनी है और उम्मीदवार 1 मार्च 2023 की रात 12 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।