रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, एक्सप्रेस ट्रेनें अब नहीं होगी लेट, लगेंगे आटोमेटिक सिग्नल
January 16, 2023रायपुर। ट्रेनों की लेटलतीफी की यात्री ही नहीं सांसद, जनप्रतिनिधियों भी लगातार शिकायत कर रहे है। चौतरफा दवाब को ध्यान में रखकर रेलवे मंडल अब ट्रेनों की लेटलतीफी को दूर करने सभी जगहों पर आटोमेटिक सिग्नल लगाने की तैयारी में जुट गया है। रेलवे मंडल के अधिकारियों का दावा है कि आटोमेटिक सिग्नल लगने से ट्रेनों की लेटलतीफी काफी हद तक कम हो जाएगी।
दरअसल सिग्नल आटोमैटिक नहीं होने से जगह-जगह लोकल से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने की जरूरत पड़ती है, जिससे अधिकांश ट्रेनें घंटों लेट से रायपुर स्टेशन पहुंच रही है।अधिकारियों के मुताबिक ट्रेने लेट होने की एक वजह यह भी है कि पिछले एक साल में रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या भी 25 प्रतिशत बढ़ गई है। पहले जहां रोज 120 ट्रेनें आवाजाही करती थीं, वर्तमान में 145 ट्रेनें दौड़ रही हैं,जबकि पटरियों की क्षमता पहले की तरह है। हालांकि इस पर अब काम भी चल रहा है।