शराब 10 रुपए महंगी बेचना पड़ा भारी, 4 लोग दनादन गोलियां बरसाकर चले गए; 2 सगे भाई घायल
January 16, 2023झारखंड के पलामू जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शराब की बोतल पर प्रिंट रेट से महज 10 रुपए अधिक मांगने पर सरेआम चार की संख्या में आए अपराधियों ने दनादन फायरिंग कर दी. इस घटना में दो युवकों को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में MRMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों की धरपकड़ और मामले की जांच में चैनपुर थाना की पुलिस जुटी हुई है.दरसल, फिल्मी स्टाइल पर आए अपराधियों ने महज 10 रुपए शराब की बोतल पर प्रिंट रेट से अधिक मांगने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. यह घटना झारखंड के पलामू जिला के चैनपुर बाजार के महावीर मंदिर मोड़ पर स्थित शराब की दुकान में हुई है. सेल्समैन विनय गुप्ता से कुछ युवकों ने शराब मांगी. दुकानदार द्वारा यूको से शराब की बोतल पर अंकित प्रिंट रेट से 10 रुपये अधिक की मांग की जा रही थी.
ALSO READ : –इन राज्यों के स्कूलों में बढ़ सकती हैं सर्दी की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे
आरोपी युवक मौके से फरार
इसी बात को लेकर शराब दुकान संचालक और युवकों में विवाद हो गया. विवाद और हंगामा देखकर शराब दुकान के पास के ही कपड़े की दुकान से रंजीत आर्य और राजू आर्य वहां पहुंचे. शराब दुकान के सेल्समैन का पक्ष लेकर विवाद कर रहे युवकों को समझाने लगे. इसी बीच विवाद बढ़ गया और शराब खरीदने आए युवकों ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी. इसी बीच, उत्पात करने वाले लोगों को समझाने आए दोनों भाई राजू आर्य और रंजीता आर्य को गोली लग गई. दोनों युवकों को गोली मरने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.
दोनों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
बता दें कि इस घटना में रंजीत आर्य नामक युवक के पेट के हिस्से में छाती के नीचे और एक गोली किडनी से सटे हिस्से में लगी है. जबकि राजू आर्य के सिर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए तत्काल एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दो में से एक युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, गोली उस युवक के सिर में जाकर फंसी है.
ALSO READ : –धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाया, फिर कहा- पति को छोड़ दो, नहीं मानी तो कर दी विवाहिता की हत्या
गोलीबारी में 4 लोग थे शामिल
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली सोनू सोनी और बुकी नामक युवक ने चलाई है. आरोपी सोनू सोनी डाल्टेनगंज के बहुचर्चित मुरारी ज्वेलर्स दुकान में भी जेल जा चुका है. बताया जा रहा है कि इस घटना में कुल 4 युवक शामिल थे.
जिस प्रकार से अपराधियों ने महज प्रिंट रेट से 10 रुपये मांगने के विवाद में दनादन फायरिंग कर दी जिसमें दो युवकों को गोली लगी है इस घटना के बाद से चैनपुर बाजार के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है.