बैठक में मुख्य रूप से सर्च / रिकार्ड स्लिप में फिंगर प्रिंट तैयार करने के संबंध में जानकारी दी गई
January 15, 2023
जांजगीर चांपा,15जनवरी। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशन में जिलांतर्गत National Automatic Fingerprint Identification System (NAFIS) नेफिस का कार्य संचालित है, नेफिस के माध्यम से सर्च / रिकार्ड स्लिप का ऑन लाईन डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। उक्त संबंध में श्री विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय जांजगीर के सभा कक्ष में दिनांक 15.01.23 को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अभियोजन कार्यालय जांजगीर में कार्यरत् पीसीडी / एपीसीडी, एवं माननीय न्यायालयों में कार्यरत् सभी कोर्ट मोहर्रिर सहित डीसीबी / डीसीआरबी एवं नेफिस सेल में कार्यरत् सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों को निम्नलिखित निर्देश दिये गये
(01). सर्व / रिकार्ड स्लिप प्रोफार्मानुसार सही- सही एवं साफ सुथरा फिंगर प्रिंट तैयार करना, स्लिप में कालमानुसार आरसीएन / पीसीएन नम्बर तैयार भरना, एवं नेफिल सेल के माध्यम से डाटा बेस तैयार करना।
(02). पुलिस कार्यालय जांजगीर में नेफिस सेल में लाईफ हैण्ड प्रिंट लेने के सम्बंध में जानकारी दी गई।
(03). उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों को फिंगर प्रिंट अंतर्गत विवेचना के दौरान घटना स्थल से चांस प्रिंट, पेटर्न की पहचान, वर्गीकरण, सब वर्गीकरण की मौखिक जानकारी दी गई, अपराधों में विवेचना के दौरान फिंगर प्रिंट का महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
(04) माननीय न्यायालय द्वारा सजा प्राप्त बंदियों का रिकार्ड स्लिप में फिंगर प्रिंट तैयार करना, रिकार्ड स्लिप के सभी कालमों को सही-सही एवं साथ सुथरा भरने सहित अपराध के धारावार सजा के विवरण को विस्तार से लेख करने साथ ही नेफिस सेल के माध्यम से डाटा बेस तैयार कराने हेतु निर्देशित किया गया।
(05). जिलांतर्गत थाना / चौकियों में धारा 04 (01-04) जाफी जप्तशुदा दो पहिया / चार पहिया वाहन एवं जप्यशुदा अन्य सम्पत्ति का माननीय न्यायालय में धारा 403 भादवि का ईश्तगाशा पेश कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।