राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन विश्रामपुरी में किया गया विशेष कार्यक्रम
January 15, 2023कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक यातायात डाॅ. भुवनेश्वरी पैकरा के पयर्वेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दिनांक 14.01.2023 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मिडियम स्कुल विश्रामपुरी में स्कुली बच्चो को सड़क दुघर्टना में कमी लाने का प्रयास के तहत् यातायात नियमोें के बारे में जानकारी दिया गया।
तथा दो पहिये वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब के नशे में वाहन न चलाने, वाहन संबंधित दस्तावेज, ड्रायविंग लायसेंस, आर सी, वाहन का बीमा, परमिट, पालुसन आदि सभी संबंधित दस्तावेज पूणर् रखने के बारे में जानकारी दिया गया। वाहनो में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के संबंध में भी जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12 वीं के खिलेश्वरी ने प्रथम स्थान , कक्षा 12वीं के रूखमणी द्वितीय स्थान एवं कक्षा 12 वीं के जितेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के कायर्क्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे, थाना प्रभारी विश्रामपुरी निरीक्षक रविशंकर ध्रुव, स्कुल के प्राचार्य, स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित हुए।