CG NEWS : अवैध खनिज परिवहन करने वालों पर की गई कार्यवाही

CG NEWS : अवैध खनिज परिवहन करने वालों पर की गई कार्यवाही

January 13, 2023 Off By NN Express


कलेक्टर जांजगीर चाम्पा एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गया ताबड़तोड़ कार्यवाही


जांजगीर चाम्पा,13जनवरी। को कलेक्टर जांजगीर चाम्पा एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में खनिज एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनिज परिवहन कर रहें वाहनों की सघन जाँच करने हेतु श्री चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया था जिनके द्वारा पीथमपुर, कुद्री बैराज, बलौदा, पनतोरा, नैला जांजगीर क्षेत्र में अवैध रूप से रेत, गिट्टी, ईट परिवहन करते वाहन पाये गये जिसमें रेत परिवहन करने वाले 05 हाईवा, 10 ट्रेक्टर, गिट्टी परिवहन करने वाले 05 ट्रेक्टर एवं ईट परिवहन करने वाले 02 ट्रैक्टर कुल 22 वाहनों पर कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार एक अन्य टीम द्वारा थाना शिवरीनारायण एवं बिर्रा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करने वाले 02 हाईवा, 01 हाइवा कोयला, 04 हाइवा गिट्टी, रेत परिवहन करते पाये जाने पर 19 ट्रेक्टर एवं गिट्टी परिवहन करने वाले 02 ट्रेक्टर चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


इस प्रकार विशेष अभियान के तहत 12 हाइवा एवं 38 ट्रेक्टर चालक कुल 50 वाहन मालिकों / वाहनों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 , छत्तीसगढ़ खान एवं खनिज ( विकास एवं विनियमन ) अधिनियम 1957 के तहत् कार्यवाही किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर, प्रभारी खनिज निरीक्षक पीडी जाड़े, उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास एवं पुलिस तथा खनिज विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा