पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) पुलिस की बडी कार्यवाही,प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) पुलिस की बडी कार्यवाही,प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

January 11, 2023 Off By NN Express
महासमुंद,11 जनवरी पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर शेख आरिफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा महासमुन्द क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी बिक्री तथा मादक पदार्थ गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु नशीली पदार्थ के विरूद्ध अभियान चलाने नारकोटिक्स सेल का गठन कर थाना/चौकी प्रभारीयों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध नशीली एवं मादक पदार्थो की रोकथाम एंव कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। सायबर सेल की टीम एवं थाना पुलिस स्टाफ की टीम द्वारा योजना बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर के माध्यम से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट,सिरप तथा मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री एवं तस्करी करने वालो व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही थी। 

10.01.23 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि तीन व्यक्ति एक बजाज डिस्कर मोटर सायकल क्रमांक OD26 8578 में प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने हेतु उड़िसा से रायपुर की ओर जा रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं सिटी कोतवाली महासमुंद की टीम मुखबीर सूचना तस्दीक कार्यवाही नाकेबंदी हेतु अम्बेडकर चैक महासमुंद पहुचकर नाकाबंदी कियें। अम्बेडकर चैक महासमुंद में नाकाबंदी के दौरान एक बजाज डिस्कर मोटर सायकल क्रमांक OD26 8578 में तीन व्यक्ति सवार होकर रायपुर की ओर जा रहे थे। जिसे सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम 1.राजेश मिश्रा पिता डिग्री कुमार मिश्रा उम्र 26 वर्ष सा0 रतिपाली थाना नुआपाड़ा जिला नुआपाड़ा,2. भुनेश्वर मांझी पिता उमाचंद मांझी उम्र 26 वर्ष सा0 रतिपाली थाना नुआपाड़ा जिला नुआपाड़ा,3. डिगाम्बर साहू पिता जिवराखन साहू उम्र 21 वर्ष सा0 कल्याणपुर थाना जोंक खरियार रोड़ जिला नुआपाड़ा निवासी होना बतायें। मोटर सायकल को डिगाम्बर साहू द्वारा चला रहा था तथा अपने बजाज डिस्कर मोटर सायकल क्रमांक OD26 8578 के हेन्डल में भूरा रंग की झोला रखे मिला। जिसके संबंध में पूछताछ कर चेक किया तो प्रतिबंधित नशीली दवाई Alprazolam नशीली टेबलेट व Pentazocine Lactate Injection रखा मिला। नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन रखने संबंधित वैधानिक दस्तावेज पेश करने कहा गया जो अपने पास उपरोक्त इंजेक्शन एवं टेबलेट के संबंध में कोई भी दस्तावेज नही होना बतायें। 

संदेहियों के कब्जे से एक भूरा रंग के झोला के अंदर एक पालिथिन में प्रतिबंधित नशीली देवाई 1800 नग Alprazolam टेबलेट 0-5 MG Batch no. pccaa 542 कीमती 4,051 रूपयें एवं एक पालिथिन में 440 नग Pentazocine Lactate Injection ip 1ml  Batch no.644  कीमती 11,721 रूपये एवं 03 नग एड्राईड मोबाईल कीमती 28,000 रूपयें, 01 नग पुराना बजाज मो0सा0 क्रमांक OD26 8578 कीमती 15,000 रूपये जुमला कीमती 58,772 रूपयें को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना महासमुंद में अपराध क्रमांक 23/23 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पायें जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
 
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद प्रशिक्षु उप0 पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा दादर,सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान सउनि0 बिसाली राम धु्रव, प्रआर मिनेश धु्रव,आर. संतोष सवंरा,शुभम पाण्डेय,चम्पलेश ठाकुर,विरेन्द्र नेताम, विकास चंद्राकर,अभिषेक सिंह एवं थाना सिटी कोटवाली टीम द्वारा की गई।  

गिरफ्तार आरोपी-

01- राजेश मिश्रा पिता डिग्री कुमार मिश्रा उम्र 26 वर्ष सा0 रतिपाली थाना नुआपाड़ा जिला नुआपाड़ा।

02- भुनेश्वर मांझी पिता उमाचंद मांझी उम्र 26 वर्ष सा0 रतिपाली थाना नुआपाड़ा जिला नुआपाड़ा

03-डिगाम्बर साहू पिता जिवराखन साहू उम्र 21 वर्ष सा0 कल्याणपुर थाना जोंक खरियार रोड़ जिला नुआपाड़ा।