सड़क मरम्मत, साफ-सफाई और राखड़ परिवहन के खिलाफ बालको नगर में चक्काजाम….
January 11, 2023कोरबा/बालकाे,11 जनवरी । राखड़ परिवहन के कारण सड़क का हाल बेहाल हाेने और राखड़ मिश्रित धूल के कारण जीना दूभर हाेने से परेशान परसाभाठा वार्ड के लाेगाें ने एक माह पहले परसाभाठा बाजार के पास 24 घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम करते हुए भारी वाहनाें काे राेक रखा था। तब प्रशासन के अधिकारियाें ने लिखित आश्वासन देकर चक्काजाम खुलवाया था। लाेगाें की मांग पर बालकाे से सड़क मरम्मत, साफ-सफाई और राखड़ परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशने की बात हुई थी। लेकिन काेई मांग पूरी नहीं हुई।
वार्ड में रहने वाले लाेगाें के साथ ही दुकानदार भी धूल के कारण धंधा चाैपट हाेने के कारण आंदोलन काे विवश हाे गए, उन्होंने परसाभाठा विकास समिति का गठन किया गया। जिसके नेतृत्व में आज 11 जनवरी को बालकोनगर में परसाभाठा बाजार के पास चक्काजाम शुरू किया गया है। पार्षद पति बद्री किरण, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के विकास डालमिया, शशि चंद्रा, डॉ. एमएल चंद्रा के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से चक्काजाम जारी है। इससे भारी वाहन की लंबी कतार लग गई है।