रेलवे की कई ट्रेनों में किया गया कोच परिवर्तन गोरखपुर बठिंडा एक्सप्रेस प्रमुख है
January 11, 2023छपरा ,11 जनवरी I यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों में स्थायी आधार पर सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच से बदलेगा। इसके चलते ट्रेनों के रेक स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाएगा। इस बात की जानकारी उत्तर पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी. गोरखपुर से चलने वाली बठिंडा एक्सप्रेस में बदलाव किया गया है। गोरखपुर भटिंडा छपरा से पंजाब और आसपास के क्षेत्रों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मुख्य ट्रेन है।
12555/12556 गोरखपुर-भटिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 जनवरी 2023 से गोरखपुर से तथा 13 जनवरी 2023 से बठिंडा से 01 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के स्थान पर 01 एसी तृतीय श्रेणी कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। इन ट्रेनों में संशोधित रेक संरचना, जेनरेटर सह लगेज वैन का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी का 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच है. तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
12555/12556 गोरखपुर-भटिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 जनवरी से गोरखपुर से तथा 13 जनवरी 2023 से भटिंडा से सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा. परिवर्तन, जेनरेटर सह लगेज वैन के 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 सहित कुल 22 संशोधित रेक संरचना के अनुसार इन ट्रेनों में श्रेणी। प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।