कंकड़बाग इलाके में भीषण आग….इलाके में हड़कंप….
January 10, 2023छपरा ,10 जनवरी I पटना के कंकड़बाग इलाके में भीषण आग लग गई. इस वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आग लगने की यह घटना अशोक नगर रोड नंबर-1 की है। यहां कबाड़ की दुकान, बगल में स्थित राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल और पास के एक मकान में आग लग गई. रात के समय लगी आग से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। फायर ब्रिगेड के साथ ही क्षेत्र के लोग आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं. हालत यह रही कि जिस स्थान पर आग लगी उसके आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अफरातफरी के बीच जो लोग घरों के अंदर थे उन्हें बाहर निकाल लिया गया। आनन फानन में लोगों के घरों से गैस सिलेंडर तक निकाल लिए गए। क्योंकि आग फैलने पर घरों में लगा गैस सिलेंडर फट सकता था। इस खतरे को समझते हुए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया।
क्षेत्र के लोगों के अनुसार आग कबाड़ की दुकान से लगी है. जिसके मालिक का नाम मुकेश कुमार है। यह दुकान वहां लंबे समय से खुली हुई है। आग कैसे लगी? इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। हालांकि, यह पता चला है कि कबाड़ की दुकान में लकड़ी और कोयले का बड़ा भंडार था। इस कारण आग लगते ही तेजी से फैल गई। इसके बाद आग ने बगल में स्थित मुकेश साह के राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। उसका अधिकांश हिस्सा जल कर राख हो गया। इससे लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसके आगे देव यादव का घर है। उनके घर के एक हिस्से में भी उत्तर दिशा से आग लग गई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।