प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त अभियान के संबंध में कार्यशाला आयोजित
January 10, 2023रायगढ़,10 जनवरी I रायगढ़ जिले में संचालित उद्योगों के संचालक स्तर के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने अपने उद्योग से आश्रित ग्रामों को गोद लिये जाने हेतु निक्क्षय मित्र बनने हेतु आग्रह किया। कार्यशाला में डॉ.रितू कश्यप, सलाहकार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान निक्क्षय 2.0 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई।
इस दौरान शिव कुमार राठौर, मुख्य महाप्रबंधक उद्योग विभाग द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान अंतर्गत टी.बी. मरीजों को ईलाजरत पूर्ण होने तक अतिरिक्त पोषण आहार दिये जाने हेतु ”निक्क्ष्य” मित्र बनाया जाना महत्वपूर्ण घटक है। जिस हेतु समस्त उद्योगों को निक्क्षय मित्र बनने हेतु प्रेरित किया गया तथा उद्योगों द्वारा सहमति प्रदान की गई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, डॉ.जयकुमारी चौधरी जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी रायगढ़ एवं सुश्री रंजना पैकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, श्रीमती उमा महंत, जिला मिडिया अधिकारी, सुरेश कुमार गुप्ता जिला कार्यक्रम समन्वयक, दीपक गिरी गोस्वामी पीपीएम कोआर्डिनेटर, सुनील कुमार यादव पीएमडीटी कोआर्डिनेटर, श्रीमती मिनल देशमुख लेखापाल, अभिषेक मिश्रा, सचिवीय सहायक एवं अन्य एनटीईपी स्टॉफ उपस्थित रहे।