ओप्पो का फोन चलाते हैं तो ये काम जरूर कर लें, पहले से बेहतर हो जाएगा मोबाइल फोन
January 8, 2023चीनी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट शेयर की है जिनमें 2023 की शुरुआत में Android 13 बेस्ड Color OS 13 अपडेट रोलआउट किया जाएगा। अगर आप भी Oppo का स्मार्टफोन चलाते हैं तो आप अपने मोबाइल का नाम देखकर ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर सकते हैं। सूची में फोन। इसके साथ ही ओप्पो ने यह भी बताया कि वह भारत में अपने स्मार्टफोन में Android 13 अपडेट कब लाएगा।ये स्मार्टफोन कलर ओएस 13 के बीटा वर्जन को अपडेट कर सकेंगे I
ओप्पो फाइंड एक्स2
ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी
ओप्पो रेनो 7 5जी
ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी
ओप्पो रेनो 6 प्रो 5
ओप्पो रेनो 6 5जी
ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी
ओप्पो F21s प्रो 5G
ओप्पो F21s प्रो
ओप्पो एफ19 प्रो+
ओप्पो F19s
ओप्पो F19
ओप्पो A77s और ओप्पो A74 5G
इसके अलावा कंपनी ने कहा कि ओप्पो एफ19 प्रो स्मार्टफोन को फरवरी 2023 से कलर ओएस 13 अपडेट के बीटा वर्जन का एक्सेस दिया जाएगा। जबकि ओप्पो ए57 और ओप्पो ए53एस 5जी स्मार्टफोन को मार्च से बीटा वर्जन का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं, ओप्पो की ओर से जिन स्मार्टफोन्स में स्टेबल Color OS 13 अपडेट होने की बात कही गई है। उन में-
ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी
ओप्पो रेनो 8 5जी
ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी
ओप्पो रेनो 7 5जी
ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी
ओप्पो रेनो 6 5जी
ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी
ओप्पो एफ21 प्रो 5जी
ओप्पो F21 प्रो
ओप्पो F19 प्रो प्लस
ओप्पो के10 5जी
ओप्पो के10
ओप्पो ए96
ओप्पो A76 और ओप्पो A74 5G
नए ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐसे करें अपडेट
अपने स्मार्टफोन में बीटा वर्जन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन में जाकर टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करें। यहां आपको ट्रायल वर्जन मिलेगा जिसमें आप अपनी डिटेल्स भरकर अप्लाई नाउ पर क्लिक करें। अब ‘डिवाइस के बारे में’ विकल्प पर टैप करें और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।