Mock-drill : नाकेबंदी पॉइंटस व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर पुलिस द्वारा किया गया मॉक-ड्रील रिहर्सल
September 19, 2022रायपुर, 19 सितम्बर I दिनांक 19.09.2022 को पुलिस नियंत्रण कक्ष रायपुर द्वारा रायपुर पुलिस को सूचना दी गई कि 03 नग दोपहिया एवं 01 नग चारपहिया वाहनों में सवार व्यक्तियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देकर सभी अलग – अलग होकर फरार हो गये है तथा वाहनों का नंबर नोट कराया गया।
सूचना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल रायपुर पुलिस की अलग – अलग टीमों द्वारा वाहनों एवं व्यक्तियों को पकड़ने हेतु अपने – अपने थाना क्षेत्र में नाकेबंदी पॉइंटस लगाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा स्वयं भी फील्ड में उतरकर नाकेबंदी पॉइंटस का जायजा लिया जा रहा था। जिले में कुल 50 से अधिक नाकेबंदी पाईंट लगाए गए थे । रायपुर पुलिस की टीम द्वारा घटना में संलिप्त वाहनों एवं व्यक्तियों को 03-04 अलग – अलग स्थानों पर लोकेट किया जाकर तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए अंततः पकड़ा गया।
शहर में लगाए गए नाकेबंदी पॉइंटस व्यवस्था का आंकलन करने पर पाया गया कि कुछ स्थानों की व्यवस्था दुरुस्त थी एवं कुछ स्थानों में सुधार की आवश्यकता थी जिसको दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी से फीड बैक प्राप्त कर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।