डायल 112 की टीम ने की महिला की मदद ,प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को पहुंचाया अस्पताल
January 5, 2023कोरबा/उरगा ,05 जनवरी । परिस्थितियों में भी डायल 112 की टीम आम जनता की मदद करने में लगी हुई है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरी में एक महिला को सुबह करीब चार बजे प्रसव पीड़ा उठी। जानकारी मिलते ही 112 की टीम मौके के लिए रवाना हुई। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला प्रिती खांडे का घर मुख्य मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर था। अंधेरा होने के साथ ही पगडंडी रास्ता होने के कारण वाहन उसके घर तक नहीं पहुंच पा रही थी।
ठंड अधिक होने के कारण महिला भी वाहन तक नहीं पहुंच पा रही थी। जैसे तैसे वाहन को घर तक लाया गया फिर महिला व उसके परिजनों को गाड़ी मे बिठाकर जिला अस्पताल लाया जहां महिला ने एक शिशु को जन्म दिया। मुश्किल वक्त में जिस तरह से डायल 112 की टीम ने अपनी जिम्मेदारी निभाई उसकी महिला के परिजनों ने जमकर प्रशंशा की।