शेयर बाजार में आयी हरियाली,सेंसेक्स-निफ़्टी हरे निशान के ऊपर
January 5, 2023दिल्ली,05 जनवरी । बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त दिख रही है। गुरूवार के कारोबार में सकेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में हैं। निफ्टी 18050 के पार है वहीं सेंसेक्स में 50 अंकों के करीब तेजी है। शेयर बाजार के लिए संकेत कुछ पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। यूएस फेड ने मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी आने के संकेत दिए हैं हालांकि रेट हाइक जारी रहेगा।फिलहाल सेंसेक्स में 50 अंकों की तेजी है और यह 60,707.61 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 16 अंक बढ़कर 18059 के लेवल पर है। गुरवार को एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी पर इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ है। आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में है जबकि बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में हैं। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है। सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।