जिले में टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान प्रारंभ
January 4, 2023कांकेर,04 जनवरी । जिले में 25 जनवरी तक चलने वाले टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान बुधवार से प्रारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जिला को टीबी एवं कुष्ठ रोग से मुक्त करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे व डॉ. सुनील कुमार सोनी डी.एल.ओ. द्वारा अभियान का प्रचार-प्रसार के लिए टीबी एवं कुष्ठ मुक्त रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जन-जागरूकता हेतु स्कूलों, कॉलेजों में रैली, नगर पालिका, जनपद पंचायत में जन प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायतों में अभियान की चर्चा व संदेष आम जनता को देंगे।
सर्वे पूर्व ग्राम, मोहल्ला, वार्ड में कोटवार के द्वारा मुनादी की जायेगी तथा होर्डिंग, पोस्टर, पॉम्पलेट तथा टीबी एवं कुष्ठ मुक्ति रथ से जिले के सभी विकास खंडों में मॉईकिंग के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी व कर्तव्य है कि अभियान के दौरान सर्वे कर्ता मितानिन जब आपके घर जॉच के लिए आये तो परिवार के सभी सदस्यों की जांच अवश्य करायें।