1100 परीक्षार्थी होंगे शामिल : आज से दो केंद्रों पर होगी B.Ad Final Year-2022 की परीक्षा
January 4, 2023छपरा ,04 जनवरी I बुधवार से जिला मुख्यालय पर निर्धारित दो केंद्रों पर बीएड सत्र 2020-2022 के करीब 1100 परीक्षार्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे। इसको लेकर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केंद्र अधीक्षक व निरीक्षकों की नियुक्ति के साथ ही अन्य सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जेपीवीवी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीएड अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए थ्योरी पेपर परीक्षा। प्रमंडल मुख्यालय पर स्थापित दो केन्द्रों पर 4 जनवरी 2023 से 8 जनवरी 2023 तक आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि सीवान जिले के सभी बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थी शहर के संभागीय मुख्यालय स्थित राजेंद्र कॉलेज छपरा केंद्र में परीक्षा देंगे I
हीं सारण एवं गोपालगंज जिला अंतर्गत सभी बीएड महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों की बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा का आयोजन गंगा सिंह कॉलेज छपरा परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा. उधर, ठंड और दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा का समय पहले ही 11:30 से 2:30 बजे तक निर्धारित कर दिया है। ऐसे में गोपालगंज व सीवान जिले से आने वाले अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं संबंधित अभ्यर्थियों के महाविद्यालयों में सैद्धान्तिक पेपर के बाद ईपीआईसी-4 के तहत प्रायोगिक परीक्षा व असाइनमेंट परीक्षा 11 व 12 जनवरी 2023 से आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर सीट प्लानिंग भी कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक की गई है।