कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
January 3, 2023जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 27 आवेदन मिले
बेमेतरा 03 जनवरी I कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान शहर सहित दूर-दराज के गांव से आए ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 27 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में अपनी समस्या लेकर आये हुए नागरिकों को समय-सीमा पर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, बेरला युगल किशोर उर्वशा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में तहसील बेरला के ग्राम सांकरा निवासी रामबाई ने निराश्रित पेंशन दिलाये जाने हेतु आवेदन दिये, ग्राम किरकी निवासी हिरेन्द्र कुमार यादव ने फोन-पे के माध्यम से हुए धोखाधड़ी का पैसा वापस दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम गांगपुर निवासी रामकुमार बारमते ने फसल बीमा की राशि दिलाने व रिकार्ड में सुधार करने हेतु आवेदन दिया। ग्राम सिरसा (सिं.) निवासी चरण दास ने मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
ग्राम खाती निवासी अवधराम साहू ने अपनी पत्नि के मृत्यु के पश्चात उसकी बिमा की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम मेहना निवासी उत्तरा कुमार वर्मा ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम पतोरा पोस्ट कारेसरा निवासी पोखन ने फसल बीमा की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम झाल निवासी उमा अनंत ने आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत करने के संबंध में, नवागढ़ निवासी जहरुन निशा ने आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत कर प्रदान करने के संबंध में, ग्राम मोहभट्ठा निवासी अनुसुईया बाई ने राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं विधवा पेंशन दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया।