चार वार्डो में 57 लाख रू. के होंगे विकास कार्य, राजस्व मंत्री ने किया भूमिपूजन
December 31, 2022कोरबा ,31 दिसम्बर I नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 17, 18, 19, 20 में 57 लाख रूपये के नए विकास कार्य किए जाएंगे। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन विकास कार्यो का मुख्य अतिथि के रूप में भूमिपूजन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 17 अंतर्गत पथर्रीपारा में आर.सी.सी. नाली व सीमेंट कांक्रीट पेविंग का निर्माण कार्य 07 लाख 36 हजार रूपये की लागत से किया जाना हैं। वहीं वार्ड क्र. 17 अंतर्गत 07 लाख 61 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली व सी.सी.पेविंग कार्य, वार्ड क्र. 17 में ही एक अन्य स्थान पर 06 लाख 14 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली एवं सी.सी.पेविंग व वार्ड क्र. 17 में हीं 09 लाख 95 हजार रूपये की लागत से मंच का निर्माण कार्य कराया जाना हैं।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 18 अंतर्गत नीलगिरी मोहल्ला में 06 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली व सीमेंट कांक्रीट पेविंग कार्य, वार्ड क्र. 19 अंतर्गत मेमन से आई.टी.आई.चौक एवं आरामशीन चौक से समारू बरेठ घर तक 07 लाख 35 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 20 अंतर्गत तिहारिन बाई घर से पुरूषोत्तम घर तक 07 लाख 21 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली व गार्डन मोहल्ला में सी.सी. पेविंग निर्माण कार्य के साथ-साथ वार्ड क्र. 20 अंतर्गत गार्डन मोहल्ला में 05 लाख रूपये की लागत से चबूतरा का निर्माण कार्य किया जाना हैं। गुरूवार को पथर्रीपारा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त कार्यो हेतु भूमिपूजन किया, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा कार्यो का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में राज्य में तेजी से विकास कार्य व जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातलीय स्तर पर क्रियान्वयन किया जा रहा है, हमारे कोरबा को भी उनके द्वारा बड़ी सौगातें दी गई हैं, मेरे आग्रह पर कोरबा में मेडिकल कालेज की स्थापना की स्वीकृति उनके द्वारा दी गई तथा कोरबा में मेडिकल कालेज संचालित हुआ, जो हमारी बड़ी उपलब्धि है। उन्होने आगे कहा कि कोरबा के अधोसंरचना विकास के साथ-साथ शहर के सौदंर्यीकरण, चिकित्सा शिक्षा व खेलकूद आदि क्षेत्रों में व्यापक कार्य हुए हैं, जिनसे आप सभी अवगत हैं। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने विशेष रूप से रेखांकित करते हुए कहा कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है, आवश्यकता बढ़ेगी तो उन्हें अवश्य पूरा किया जाएगा, समस्याएं पैदा होंगी, तो उनका समाधान भी त्वरित रूप से होगा।
राजस्व मंत्री के मार्गदर्शन में लगातार विकास
इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निरंतर मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा विकास कार्यो हेतु पर्याप्त धनराशि की स्वीकृति दिलाई जा रही है, कोरोना महामारी के बावजूद भी उन्हीं के प्रयासों से कोरबा में लगातार विकास हुए, जो आज भी निरंतर जारी हैं, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति हृदय से आभारी हूॅं। उनका यह मार्गदर्शन हमे सदैव मिलता रहे, यह कामना करता हूॅं। महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे, इस हेतु हम सभी जनप्रतिनिधि पूरी इच्छा शक्ति के साथ कार्य कर रहे हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, सुनीता राठौर, सुखसागर निर्मलकर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, पार्षद चन्द्रलोक सिंह एवं अनुज जायसवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, एल्डरमेन आरिफ खान, पूर्व पार्षद देवीदयाल सोनी, बालको ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, सीमा उपाध्याय, राजकुमारी महंत, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, सहायक प्रकाश चन्द्रा, गोयल सिंह विमल, रमेश सूर्यवंशी, अंजूला अनंत, विनोद नेताम, रामू पाण्डेय, राजेश यादव, कंुजबिहारी साहू, कन्हैया साहू, आशा बरेठ, तोपचंद बैरागी, यादव प्रसाद श्रीवास, मालती गभेल आदि के साथ काफी संख्या वार्डो के नागरिकगण उपस्थित थे।