![Janjgir-Champa : तलवार लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार Janjgir-Champa : तलवार लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://nnexpress.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-27-at-18.01.34.jpg)
Janjgir-Champa : तलवार लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
December 27, 2022JANJGIR-CHAMPA , 27 DECEMBER I लक्ष्मणेश्वर मंदिर के पास आम जगह में अनुराग ऊर्फ लक्की यादव एक लोहे की तलवार हाथ में लेकर लोगों को डरा धमका कर भयभीत करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना शिवरीनारायण पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो आरोपी हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया । आरोपी अनुराग ऊर्फ लक्की यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोहे का तलवार बरामद कर आरोपी के विरूध थाना शिवरीनारायण में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी अनुराग ऊर्फ लक्की यादव निवासी सुकुल पारा खरौद को 27.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि के.के.कोसले , प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप, प्र. आर. किशोर दीवान , आरक्षक प्रवीण साहू एवं द्वारिका साहू का सराहनीय योगदान रहा