बिक्री के लिए लाए गए धान 156 बोरी संदिग्ध व अमानक धान जब्त…
December 26, 2022गौरेला पेंड्रा मरवाही,26 दिसंबर । धान खरीदी केंद्र पेंड्रा में बिक्री के लिए लाए गए धान संदिग्ध होने पर तथा अमानक पाए जाने पर कुल 156 बोरी धान जप्त जप्त कर समिति प्रबंधक पेंड्रा को सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार कोचिओं एवं बिचौलियों द्वारा अवैध तरीके सेे समर्थन मूल्य पर धान खपाए जाने पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को डिप्टी कलेक्टर सह तहसीलदार पेंड्रा ऋचा चंद्राकर के नेतृत्व में जांच दल ने जप्ती की कार्रवाई की।
पेण्ड्रा के किसान बजरंग लाल का धान छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन मर्यादित केएमएस 2021-22 के बोरे में लाया गया था जो कि यह बोरी शासन द्वारा दिया जाता है, संधिग्ध होने के कारण 100 बोरी धान एवं रेडण्ड चेक करने पर 24 बोरी धान अमानक होने पर जप्त की गई। इसी तरह ग्राम पडरिया के किसान विजय कुमार द्वारा लाए गए धान की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण 13 बोरी धान, ग्राम धनगंवा के किसान राजेश श्रीवास द्वारा लाए गए धान मिक्स होने के कारण 12 बोरी और ग्राम पडरिया कि किसान मोहन द्वारा लाया गया धान पुराना तथा गुणवत्ताहीन होने के कारण 7 बोरी धान जप्त कर समिति प्रबंधक पेंड्रा के सुपुर्द किया गया।