दस नौ आठ (1098) सीख गए यह पाठ, बच्चों को बताया क्या है चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर
September 14, 2022दुर्ग, 14 सितम्बर I पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 14/09/22 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा सिरसा जिला दुर्ग के छात्र छात्राओं, को उप पुलिस अधीक्षक ,महिला विरुद्ध अपराध ,शाखा श्रीमती शिल्पा साहू के द्वारा अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत child helpline number 1098 के संबंध में एवं गुड टच बैड टच, अपनी सुरक्षा सेल्फ ,मुसीबत के समय अपना बचाव कैसे करें, मोबाइल से दूरी रखें, शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर मेहनत करने संबंधी जानकारी दी गई। सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम के द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त लघु फिल्मों को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित छात्राओं, शिक्षक , शिक्षिकाओं दिखाया गया तथा उसके संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई एवं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी बच्चों और शिक्षकों दी , एवम शिक्षकों से अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करवाया गया |कार्यक्रम में छात्रा तथा शाला के प्राचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे l