Sachin Tendulkar ने यतीम बच्चों के साथ क्रिसमस डे को सेलिब्रेट किया इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरें….
December 25, 202225 दिसंबर को क्रिसमस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है । भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक दिन पहले यतीम बच्चों के साथ क्रिसमस डे को सेलिब्रेट किया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस दौरान ही बच्चों को गिफ्ट देते हुए नजर आए हैं। सचिन तेंदुलकर के हैप्पी फीट होम फाउंडेशन के लिए बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया । सचिन ने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है।
सचिन ने बच्चों के साथ क्रिकेट और कैरम भी खेला है। सचिन ने क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा , वोकेशनल प्रोग्राम और हॉस्पिटल एक्टिवटी में अपना योगदान दिया।हैप्पी फीट होम फाउंडेशन की बात करें तो सियोन हॉस्पिटल के साथ मिलकर काम करता है।यह फाउंडेशन छोटे बच्चों के बेहतर विकास के लिए काम करता है । सचिन तेंदुलकर के इस योगदान से 400 बच्चों को फायदा होगा। क्रिकेट के भगवान बच्चों के साथ अपने बचपन का अनुभव साझा करते हुए नजर आए। बता दें कि हैप्पी फीट होम फाउंडेशन की शुरुआत अगस्त 2014 में हुई थी।इस फाउंडेशन का उद्देश्य बच्चों की देखभाल करना है। बच्चों के लिए सचिन तेंदुलकर ने जो किया है, उसने हर किसी का दिल जीत लिया ।बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सचिन तेंदुलकर ऐसा नेक काम करते हुए नजर आए हैं । इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर ने समाजिक कार्य किए हैं और लगातार करते रहे हैं। बता दें कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। सचिन इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।