महासमुन्द : जुआ फड में पुलिस का छापा, जुआ खेलते 11 जुआडियान गिरफ्तार…नगद 30,160/- रूपये व 07 नग मोटर सायकल तथा 09 नग मोबाईल भी जप्त
September 13, 2022महासमुन्द, 13 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल ने गुल जुआ, खुडखुडिया जुआ/सट्टा, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चैकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी तथा पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय को ग्राम खरौरा नहर के किनारे क्रिकेट मैदान के आस पास आये दिन जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। कि इसी दौरान दिनांक 13.09.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम खरौरा के क्रिकेट मैदान के पास मंच में जुआ का फड लगा है और रूपये/पैसों का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया। खिलाडी पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे । सायबर सेल महासमुन्द की टीम व च सिटी कोतवाली पुलिस की टीम के लिए अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व वाॅचरों से नजर बचाकर पैदल चलकर गाॅव के फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 11 जुआडियों को पकडा गया।
जिसमें जुआडियान (01) रूपेश पिता दयाराम साहू उम्र 30 वर्ष सा. बरौडा बाजार महासमुन्द (02) दिपेश पिता सेवनलाल चन्द्राकर उम्र 33 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (03) पप्पू उर्फ भेखराज चन्द्राकर पिता सूर्यकान्त चन्द्राकर उम्र 40 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (04) धनी पिता रमेश दिवान उम्र 25 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (05) जय चन्द्राकर पिता अशोक चन्द्राकर उम्र 28 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (06) नारद पिता तेजराम ढीमर उम्र 39 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (07) शुभम पिता रामखिलावन दुबे उम्र 23 वर्ष सा. बरौडा बाजार महासमुन्द (08) दानेश्वर पिता बालमुकुन्द यादव उम्र 30 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (09) महावीर पिता धरमचंद जैन उम्र 29 वर्ष सा. काॅलेज रोड महासमुन्द (10) देवेन्द्र पिता महादेव चन्द्राकर उम्र 43 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द (11) अजय पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द के निवासी है।
जुआडियान के कब्जे से पास व फड से नगदी रकम 30,160/- रूपये, 07 नग विभिन्न मोटर सायकल, 09 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल तथा 52 पत्ती ताश मिला जिसे जप्त कर थाना सिटी कोतवाली अपराध क्रमांक 402/22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक सिध्देश्वर प्रताप सिंह, सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि प्रकाश नंद, ललित चन्द्रा, शोभाराम बेरवंशी आर0 रवि यादव, डेविड चन्द्राकर, चम्पलेश ठाकुर, कामता आंवडे, अनिल नायक, सौरभ तोमर, विकाश चन्द्राकर, संतोष सावरा, अभिषेक राजपूत, विजय जांगडे, रिजवान खान के द्वारा किया गया है।