प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
December 24, 2022रायपुर,24 दिसंबर I पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी क्रम में 23.12.2022 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मी नगर स्थित जैन मेडिकोस के पास दो व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, गर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलियों के व्यक्तियों एवं दोपहिया वाहन की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम कपिल सांखला एवं तनवीर खान निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके एक्टिवा वाहन के डिक्की की तलाशी लेने पर डिक्की में कोडिन नामक प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।
जिस पर आरोपी कपिल सांखला एवं तनवीर खान को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 112 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन जिसका खुदरा मुल्य लगभग 40,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/के पी/1300 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 774/22 धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
कपिल सांखला पिता कस्तुर चंद सांखला उम्र 38 वर्ष निवासी अरिहंत हाईट्स मकान न0 502 लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
तनवीर खान पिता स्व. आमिर खान उम्र 46 वर्ष निवासी सैलानी नगर संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर। कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, सुरेश देशमुख तथा थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक विनोद कश्यप एवं लालमन साव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।