पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) की जुआरियों एवं सटोरियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही
December 24, 2022महासमुन्द,24 दिसंबर I पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने जिले में जुआ एवं सट्टे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु मामले को गंभीरता से लेते हुये समस्त थाना चौकी प्रभारियों तथा सायबर सेल टीम को जुआ एवं सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर थाना कोतवाली एवं महासमुंद साइबर सेल टीम ने प्राप्त निर्देश के अनुसार अपने मुखबिरों को एक्टिव किया जो मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम खरोरा स्कूल के पास कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना पर साइबर सेल टीम एवं कोतवाली स्टाफ मौके पर पहुंची एवं घेराबंदी कर 04 लोगों को ताश से काट पत्ती नमक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ाजिन्होंने पूछताछ में अपना नाम 01. आरिफ कुरैशी पिता आलोजान 20 वर्ष निवासी मस्जिद के पास नयापारा महासमुंद 02. राहुल पिता शंकर कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी रावणभाठा महासमुंद 03. सोनू पिता हरि कृष्णा बेहरा उम्र 30 वर्ष साकिन सुभाष नगर महासमुंद *04. दीपक राव पिता कत्ता राव 19 वर्ष महामाई पारा महासमुंद बताया जिनके पास से कुल नगदी रकम 40750 रुपए 52 पत्ती ताश 4 नग मोबाइल जुमला कीमती ₹ 81250 जब्त किया गया। थाना कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 566/22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।