नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नवाचार “खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम का शुभारंभ
July 21, 20220 महासमुंद जिले के सभी निजी व शासकीय स्कूलों व कॉलेज के बच्चो के बीच पहुँचकर विभिन्न विषयों पर दी जायेगी जानकारी।
महासमुंद, 21 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) से के निर्देश में महासमुंद जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में स्कूल के बच्चों को अपराध से बचाने व जागरूक बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा नवाचार “ख़ाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जिसमे जिले में सभी निजी व शासकीय स्कूल व कॉलेज के बच्चो के बीच पहुँचकर पुलिस का सकारात्मक दृष्टिकोण बतलाना व जन जागरूकता कार्यक्रम द्वारा साइबर अपराध,सोशल मीडिया के सही उपयोग ,आत्मसुरक्षा के तरीको आदि अन्य विषयो में जानकारी के बारे में कार्यक्रम चलाया जाएगा ।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ महासमुंद में किया गया जिसमें साइबर सेल में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण शुक्ला महिला आरक्षक मास्टर ट्रेनर अन्नू भोई एवं पुलिस बालमित्र रोशना डेविड की टीम द्वारा महर्षि विद्या मंदिर एवं मां गायत्री स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में आज साइबर जागरूकता कार्यक्रम ख़ाकी के रंग स्कूल के संग का आयोजन किया गया जिसमें साइबर एक्सपर्ट प्रवीण शुक्ला द्वारा बच्चों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग व सोशल मीडिया के बेहतर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई इसी क्रम में अनु भोई ने महिला सुरक्षा जागरूकता व बच्चों चाइल्ड पोर्नोग्राफी आदि के संबंध में जानकारी दी अभिव्यक्ति ऐप, सुरक्षित यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही राज्य सरकार के महत्वपूर्ण 112 प्रोजेक्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबरों की उपयोगिता भी बताई गई बालिका सुरक्षा संबंधी विभिन्न विषयों पर भी जानकारी दी गई ।
नवजीवन प्रेरक अनुजा द्वारा उड़ान सोसाइटी ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार प्रकट किए एवं महत्वपूर्ण चार बिंदुओं पर समझाइश दी गई सकारात्मक विचार, निराशा से दूर रहना, समय का सदुपयोग, आत्महत्या से बचाव के उपयोग व अन्य उपाय बताए गए पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने बच्चों को अपराध से दूर रहकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने को हर परिस्थिति में एवं हर परिस्थिति में अपनी पढ़ाई पूर्ण करने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया उन्होंने विद्यार्थियों को अपराध मुक्त समाज के निर्माण करने में पुलिस को अपना मित्र बनकर पूर्ण सहयोग देने वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु जागृत किया बच्चों को जानकारी दी गई वह समस्त स्कूल जिसमें समस्त स्कूल प्राचार्य समस्त शिक्षक एवं कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया ।
विद्यालय की प्राचार्या आर के तिवारी जी द्वारा पुलिस अधीक्षक जी द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग प्रोजेक्ट की सराहना की, स्वामी आत्मानंद के प्रभारी प्राचार्य व मां गायत्री स्कूल के प्राचार्य विमला सागर ने इस उत्कृष्ट कार्यक्रम की सराहना की एवं इस कार्यक्रम के निरंतर चलाने की शुभकामनाएं दी।उक्त कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव के मार्गदर्शन में समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी व थाना व चौकी प्रभारी व साइबर सेल द्वारा सम्पूर्ण जिले में उक्त कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा!