मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना, भारत जोड़ो यात्रा पर कही ये बात…
December 23, 2022रायपुर,23 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली में आयोजित होने वाली एआईसीसी की बैठक में शामिल होंने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात की। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि कितनी पीड़ा है इन्हें भारत जोड़ो यात्रा से , इनका दर्द अब बाहर निकल कर आ रहा है और इसे रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। चीन से यात्री आ रहे हैं, जो प्लेन आ रही है उसे क्वॉरेंटाइन करना चाहिए, उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए उसके जांच की व्यवस्था पहले करनी चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा से क्या परेशानी हो रही है स्वास्थ्य मंत्री जो है वह भारत जोड़ों यात्रा के लिए ही राहुल जी को पत्र लिखे उन्हें कोरोना का वह नहीं है उन्हें राहुल जी का भय है। उल्लेखनीय है कि सीएम के साथ इस बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शामिल होंगे जो पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस बैठक में बैठक में कांग्रेस अधिवेशन और हाथ से हाथ जोड़ों अभियान को लेकर चर्चा होगी। साथ ही एआईसीसी की इस बैठक कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे।