शीतकालीन अवकाश: शिक्षकों को देनी होगी हाज़री, केवल स्कूली बच्चों की होगी छुट्टी
December 23, 2022मुंगेली,23 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 6 दिन का शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से शुरू हो रहा है। हालांकि ये अवकाश सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए होगा। शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों को स्कूल आना होगा।
इस बाबत डीईओ मुंगेली ने सभी प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षकों को आदेश जारी कर दिया है। अपने आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शासकीय कामों की वजह से अवकाश सिर्फ स्कूली बच्चों का रहेगा, शिक्षकों के लिए स्कूल पूर्व की भांति खुला रहेगा । उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लगातार ठंड की वजह से तापमान गिर रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बच्चों के लिए स्कूल के समय बदल दिए गए हैं तो कहीं छुट्टियां भी डिक्लेअर कर दी गई है। कई ऐसे हिस्से हैं जहां पर ठंड कड़ाके की पड़ रही है इस ठंड को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों के हित में फैसले लेना शुरू कर दिया है।