जनचौपाल के दौरान कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की फरियाद
December 20, 2022बेमेतरा ,20 दिसम्बर I कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल के दौरान जिले के शहर सहित दूर-दराज के ग्रामों से आये नागरिकों की समस्या, मांग एवं शिकायतों को गंभीरता से सुनी। जनचौपाल में समस्या, मांग एवं शिकायतों से संबंधित 29 आवेदन मिले। जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने अधिकारियों से कहा कि तकनीकी रूप से जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को पृथक से लिखित रूप में सूचना भी दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जनचौपाल के दौरान ग्राम गुनरबोड़ निवासी कुमारी बाई ने खसरा में त्रुटि सुधार करने हेतु, देवकर तहसील के ग्राम भटगांव निवासी रामाधार गोंड़ ने कृषि भूमि का मालिकाना हक के साथ किसान किताब प्रदान करने, बेरला तहसील के ग्राम खम्हरिया पोस्ट सलधा निवासी बिसाहापुरी गोस्वामी ने स्थानीय सरपंच द्वारा शासकीय जमीन में मकान एवं बाड़ी बनाकर आम रास्ते को घेरकर बेजा कब्जा कर लिया गया है जिसे राजस्व अधिकारी द्वारा हटाने में रुचि नहीं ली जा रही है के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अलावा धान की बोनस राशि दिलाने, आधार कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास, भूमि पट्टा, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रोजगार उपलब्ध कराने, शासकीय पट्टे पर आवंटित कृषि भूमि स्वामी अधिकार देने, खण्डसरा परियोजना अंतर्गत ग्राम सिंघनपुरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती प्रक्रिया की जांच आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।