’हर घर जल’ वाला पहला ग्राम बना कारागांव
December 20, 2022कोंडागांव,20 दिसंबर । विकासखंड फरसगांव के ग्राम पंचायत सोड़मा के आश्रित ग्राम कारागांव में सोमवार को सरपंच एवं सचिव की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। इसमें ’’हर घर जल’’ प्राप्त होने वाले विकासखण्ड के प्रथम ग्राम की घोषणा की गई। ग्राम कारागांव फरसागांव विकासखण्ड का अब पहला ग्राम बन गया है, जहां हर घर में जल जीवन मिशन द्वारा सफलता पूर्वक जल पहुंचाया जायेगा, जिसके लिए ग्राम सभा द्वारा सहमति प्रदान की गई।
इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक अभियंता संदीप प्रधान ने ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि अब जल जीवन मिशन अंतर्गत ’’हर घर नल, हर घर जल’’ का सफल संचालन, संधारण एवं प्रबंधन के लिए सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारी ग्राम कारागांव को ग्रामीणों की अनुमोदन एवं सहयोग से हस्तांतरित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण करने के लिए सोखता गढ्ढा निर्माण, जल के पुनः चक्रण आदि के बारे जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सब इंजीनियर आरपी जोशी, डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट शिवा रेड्डी एवं ग्राम कारागांव के जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, जल वाहिनी वीडब्लूएस समिति के सदस्य एवं विभाग के परियोजना समन्वयक भी उपस्थित रहे।