Indore : मंदिर में अश्लील हरकतें करने वाला युवक गिरफ्तार,रासुका के तहत होगी कार्रवाई
December 18, 2022इंदौर,18 दिसंबर I मंदिर में बैठकर अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल, संयोगितागंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सीसीटीवी में एक युवक कैद हुआ था। उस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल की। इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक युवक को चिन्हित किया और जब उसकी जनाकारी निकाली तो वह पुलिस की करवाई को देखते हुए फरार हो गया।
उसके बाद पुलिस ने आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान वासिल के रुप में हुई जो आजाद नगर का रहने वाले है। वही पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह नशे करने का आदि है और उसने नशे की हालत में इस तरह की हरकत की।