धौरांभाठा में 19 को प्रस्तावित लोक सुनवाई स्थगित
December 18, 2022
बिलासपुर,18 दिसंबर । बिल्हा तहसील के ग्राम धौरांभाठा में 19 दिसंबर को आयोजित लोक सुनवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। ज्ञात हो कि गौण खनिज डोलोमाइट खनन की अनुमति के लिए मेसर्स शाह स्टोन सप्लायर्स ने पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आवेदन किया है। उन्होंने करीब 3.65 हेक्टेयर रकबे में खनन स्वीकृति की मांग की है। पर्यावरण संरक्षण मंडल के स्वीकृति देने के पहले क्षेत्र के जनता की राय जानने के लिए 19 दिसंबर को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया था।