KORBA : चील ने किया मधुमक्खियों के छत्ते पर हमला, 12 घायल
December 16, 2022कोरबा,16 दिसंबर । कोरबा जिले के सीतामढ़ी शनि मंदिर के पास बेल पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते पर चील ने हमला कर दिया, जिसके बाद मधुमक्खियों ने चील सहित मंदिर के पास से आने जाने वाले लोगों पर हमला कर दिया। राहगीरों ने इधर-उधर भाग कर जान बचायी। कुछ लोगों ने नहर में छलांग लगा दी। मधुमक्खियों के हमले से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस राह से गुजरने वाले एक के बाद एक राहगीर मधुमक्खी के हमले का शिकार होते गए। इस बीच लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर मधुमक्खी कहां से आ रही है और उनका छत्ता कहां है, जो भी शनि मंदिर मुख्य मार्ग से गुजरता वह मधुमक्खी के हमले का शिकार हो रहा था।
इस बीच उस रास्ते से आना जाना कुछ घंटे के लिए बंद रहा, फिर भी मधुमक्खियां कई घंटे तक आतंक मचाती रहीं। कुछ लोगों ने मधुमक्खी के हमले से बचने नहर में कूद गए, कुछ लोग बाइक छोड़कर आसपास किसी दूसरे के घरों में छुपने लगे। उस रास्ते से गुजर रहे रमेश कुमार ने बताया कि शनि मंदिर के सामने फेरी लगाकर कपड़ा बेच रहा था, तभी उस पर मधुमक्खियों ने हमल कर दिया। वह मोटरसाइकिल छोड़ मधुमक्खी से बचने नहर में छलांग लगा दी। कुछ दूर जाने के बाद मधुमक्खियों ने उसका पीछा छोड़ा। इसके बाद वे नहर से बाहर निकले और इलाज कराने अस्पताल की ओर रवाना हुआ।