CM Bhupesh Baghel ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी और भरतपुर जिले का किया शुभारंभ
September 9, 2022रायपुर , 9 सितंबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नया जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर के कलेक्टोरेट दफ्तर का शुभारंभ किया। इस मौके पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
शंखों की समवेत ध्वनि और पुष्प वर्षा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया। सीएम बघेल ने कलेक्टोरेट के बोर्ड का अनावरण और फीता काटकर शुभारंभ किया। 11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और शंखों की ध्वनि के बीच कलेक्टोरेट का उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत एवं कोरिया जिले के तीनों विधायक भी उपस्थित हैं। मनेन्द्रगढ़ के विवेकानंद चौक में मुख्यमंत्री के स्वागत में उत्साहित लोग दिखे। चारों ओर हर्ष का माहौल रहा। ढोल-नगाड़ों की धुन पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के सदस्य थिरकते नजर आए।