सघन टीबी व कुष्ठ खोज अभियान में अब तक 3 लाख 84 हजार लोगों की हुई जांच
December 15, 2022कोण्डागांव,15 दिसंबर । जिले में सघन टीबी व कुष्ठ खोज अभियान 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार संचालित उक्त सघन टीबी व कुष्ठ खोज अभियान के तहत अब तक जिले के 3 लाख 84 हजार लोगों का सर्वेक्षण कर जांच की गयी है, जिसमें कुष्ठ के संभावित 325 मरीजों में से 12 पीडि़तों का पंजीयन किया गया है। कलेक्टर सोनी ने जिले के जनसाधारण से इस अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा है कि जिले को टीबी व कुष्ठ मुक्त करने के लिए सर्वेक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने इस बारे में बताया कि जिले के सभी ब्लाक में इस अभियान के तहत् मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। संभावित मरीजों की खोज कर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क उपचार के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा प्रचार-प्रसार के लिए कुष्ठ रथ को जिले के सभी गांव और कस्बों के लिए रवाना किया गया है। वहीं कोटवार के जरिये मुनादि कर लोगों को अभियान के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।