जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चे अपनी माताओं के साथ ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ
December 14, 2022बालोद,14 दिसम्बर I कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में अति गंभीर कुपोषित बच्चे जिन्हें चिकित्सकीय जटिलताएं होती है। उनका प्रबंधन पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर सेवायें प्रदाय की जा रही है, जिससे बच्चों की मृत्यु दर में कमी आ सके। जिले में जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में पोषण पुनर्वास केन्द्र संचालित है, वर्तमान में पोषण पुनर्वास केन्द्र में 26 बच्चें अपनी माताओं के साथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, भर्ती बच्चों को सुबह 07 बजे से हर 02 घंटे में हल्के भोजन के अलावा, माताओं को सुबह नास्ता, दोपहर व शाम को भोजन दिया जा रहा है तथा पोषण पुनर्वास केन्द्रों में मनोरंजन की सुविधा भी उपलब्ध है, साथ ही साथ डिस्चार्ज उपरांत स्वस्थ हुए बच्चों के परिजनों को पोषक आहार व स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदाय की जाती है।
बच्चों के साथ रहने वाले परिजन को 15 दिवस पश्चात क्षतिपूर्ति मानदेय प्रतिदिन 150रूपये की दर से 15 दिवस का 2250 रूपये बैंक खाते में प्रदाय किया जाता है तथा डिस्चार्ज उपरांत मितानिनों के द्वारा गृह भ्रमण कर फॉलोअप लिया जाता है। कु. शिवि ठाकुर, पिता इंद्र कुमार, उम्र 09 माह, निवास आमापारा बालोद जिनका वजन एडमिशन के समय 4.8 किलोग्राम था जो कि डिस्चार्ज के समय बढ़कर 5.9 किलोग्राम हो गया। इस वर्ष अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 तक कुल 198 बच्चे लाभांन्वित हुए हैं। अति गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है, ताकि कुपोषित बच्चों को अतिशीघ्र उपचार संबंधी सेवायें प्रदाय की जा सके।