Mahasamund Breaking : अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी December 14, 2022 Off By NN Express महासमुंद,14 दिसंबर । जिले में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। साकरा थाना क्षेत्र का मामला है जहां बड़े लोरम और सिंगारपुर के बीच मिला दुर्घटनग्रस्त शव मिलने से सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर दी है। भू-अर्जन से प्रभावित लोगों के मुआवजा और रोजगार के प्रकरणों का जल्द किया जाये निराकरण: कलेक्टर श्री झा स्कूली छात्रा पर लड़के ने फेंका एसिड