Accident Breaking : पार्टी से लौट रही बस पलटी, हादसे में 17 लोगों की मौत

Accident Breaking : पार्टी से लौट रही बस पलटी, हादसे में 17 लोगों की मौत

December 14, 2022 Off By NN Express

नेपाल,14 दिसंबर I में पार्टी से लौट रहे लोगों से भरी बस पलट गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक( as per reports), हादसा राजधानी काठमांडू से करीब 48 KM पूर्व में स्थित बेथनचौक गांव के पास हुआ। हादसे के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।