रक्षा मंत्रालय ने तीन डेयर टू ड्रीम प्रतियोगिताओं के लिये 52 व्यक्तियों और 34 स्टार्ट अप का चयन किया
December 13, 2022नई दिल्ली,13 दिसंबर । रक्षा मंत्रालय ने तीन डेयर टू ड्रीम प्रतियोगिताओं के लिये 52 व्यक्तियों और 34 स्टार्ट अप का चयन किया है। इनके लिये पिछले तीन साल में 5 हजार छह सौ 37 आवेदन मिले थे। प्रतियोगिता में विजेता स्टार्ट अप्स को सात परियोजनाओं की जिम्मेदारी दी गई है। इसका उद्देश्य रक्षा और वैमानिकी के क्षेत्र में नवाचार के लिए व्यक्तियों और स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देना है। राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी। रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन 2019 से प्रत्येक वर्ष डेयर टू ड्रीम प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य रक्षा और वैमानिकी के क्षेत्र में नई खोज करने वालों, उद्यमियों और 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों तथा मान्यता प्राप्त स्टार्ट अप्स को एक साथ लाना है।