निर्वाचन हेतु 16 नोडल अधिकारी नियुक्त
December 12, 2022कोरिया 12 दिसम्बर I मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने जिला स्तर पर निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए 16 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री लंगेह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया श्रीमती नम्रता जैन कोे नोडल अधिकारी मैनपावर, ट्रैनिंग एवं एसवीईईपी मैनेजमेंट, अपर कलेक्टर बी.एस.उईके को नोडल अधिकारी मटीरीअल मैनेजमेंट, लॉ एण्ड ऑर्डर वीएम एण्ड सिक्युरिटी प्लान, ई वी एम मैनेजमेंट, एमसीसी, कम्प्लैन्ट रिड्रेसल एण्ड वोटर हेल्पलाइन एवं ऑब्जर्वर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्रीमती अंकिता सोम को नोडल अधिकारी ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट एवं इलेक्टरल रोल्स, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुखदेव पटेल को नोडल अधिकारी कम्यूटराईजेशन, साइबर सिक्युरिटी एवं आईटी, जिला कोषालय अधिकारी व्ही.जी.उपगले को नोडल अधिकारी इक्स्पेन्डिचर मैनेजमेंट, डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार सोनकर को नोडल अधिकारी बैलट पेपर, पोस्टल बैलट एण्ड ईटीपीबीएस, जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुश्री संगीता लकड़ा को नोडल अधिकारी मीडिया, उप जिला निर्वाचन अधिकरी अनिल कुमार सिदार को नोडल अधिकारी कम्यूनिकेशन प्लान के नोडल अधिकारी होगें।